Foreign Tourist Patriotism: हिमाचल में स्वच्छता के लिए उठाया कदम”

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक विदेशी पर्यटक द्वारा किया गया एक छोटा सा लेकिन प्रेरणादायक कार्य आज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक विदेशी नागरिक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक झरने के पास बिखरे प्लास्टिक रैपर्स और अन्य कचरे को साफ करते हुए नजर आ रहा है। इस दृश्य ने जहां एक ओर उसकी सराहना दिलाई, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठाया कि हम भारतीयों में स्वच्छता के प्रति इतनी उदासीनता क्यों है?

0

Foreign Tourist Patriotism: वीडियो में पर्यटक कहते हैं, “हर दिन मैं यहां बैठता हूं और लोगों से कहता हूं कि अपना कचरा उठाएं।” यह बात उन्होंने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को कही। वीडियो को ट्विटर पर निखिल सैनी नामक यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “शर्मनाक है कि एक विदेशी पर्यटक हमारे देश की सुंदरता को लेकर चिंतित है, जबकि स्थानीय पर्यटक बेशर्मी से इन स्थानों को गंदा कर रहे हैं।”

 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भारी बहस को जन्म दे दिया है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “यह सब मानसिकता की बात है। लोग सोचते हैं कि साफ-सफाई सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन वास्तव में यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

कुछ यूजर्स ने परिवार और शिक्षा पर भी सवाल उठाए: “मैंने माता-पिता को अपने बच्चों से कहते सुना है कि कचरा कार से बाहर फेंक दो। यही आदतें आगे जाकर समाज की मानसिकता बनती हैं।”

 

Foreign Tourist Patriotism: जून महीने में ही बरोट घाटी के लापास जलप्रपात का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पर्यटक शराब पीते और खुलेआम कचरा फेंकते दिखे थे। इन घटनाओं से साफ है कि पर्यटक स्थलों पर नागरिक चेतना की गंभीर कमी है।

इस विदेशी पर्यटक की पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि हम सभी के लिए एक आइना भी है। यदि हम सच में अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो हमें अपने आचरण और सोच में बदलाव लाना होगा। सरकार नियम बना सकती है, लेकिन जिम्मेदारी हर नागरिक की है।

 

निष्कर्ष:

स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। और यह शर्म की बात है कि हमें यह सिखाने के लिए एक विदेशी पर्यटक की जरूरत पड़ी। वक्त आ गया है कि हम अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने देश की सुंदरता को बरकरार रखें।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.