Israel-Hamas युद्ध को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Arindam Bagchi ने की प्रेस वार्ता, बोले- दोनों देशो के बीच शुरू हो शांति की बात

0

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को अब तक एक महीने बीत चुका है. इस दौरान इजरायल गाजा पर लगातार हमले बोल रहा है. जिसमें बहुत सारे बेगुनाहों की जान चली गई है. इस बीच (Israel-Hamas War) भारत ने गुरुवार (9 नवंबर) को इस युद्ध को लेकर हमास के द्वारा बनाए गए बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की बात कही हैं. साथ ही दोनों देशो के बीच शांति वार्ता को लेकर बातचीत करने का भी आग्रह किया है.

भारत ने की शांति वार्ता की मांग

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने सयुंक्त राष्ट्र में बहस के वक्त कई मौकों पर अपनी स्थिति  स्पष्ट की है. यूएन में भारत ने इजरायल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही हमने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हमने गाजा में बढ़ती मृत्यु दर पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने इजरायल और हमास से शांति वार्ता करने का भी आग्रह किया है. जिसके बाद स्थितियां सामान्य हो सकें.

ये भी पढ़ें- ‘उसको CM बनाना मेरी बेवकूफी”, Nitish Kumar के फिर बिगड़े बोल Jitan Ram Manjhi पर दिया विवादित बयान

गाजा को मानवीय सहायता भेज रहा भारत

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अरिंदम बागची ने कहा कि युद्धग्रस्त गाजा को भारत मानवीय सहायता भेज रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने गाजा को 38 टन राहत सामग्री भी भेजी है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के पालन पर जोर दिया है. उन्होंने बताया कि गाजा को भेजे गए रहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, बुनियादी स्वच्छता उपयोगिताएँ, जल शोधन गोलियाँ आदि सामान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Telangana चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी की छत से गिरे BRS नेता KT Rama Rao, रोड शो के दौरान हुआ हादसा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.