विदेश मंत्री S Jaishankar ने UNGA में भरी हुंकार, कहा- समय के साथ UNSC में बदलाव होना जरूरी
S Jaishankar At UNGA: खालिस्तान को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद उत्पन हो गया है. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नमस्ते फ्रॉम भारत, इसके बाद हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी. जयशंकर ने कहा कि UNSC में बदलाव होना बहुत जरूरी है. विश्व में चल रहे विवादों को लेकर कहा कि कूटनीति और बातचीत से ही दुनिया में तनाव को कम किया जा सकता है.
#WATCH | New York | At the UNGA, EAM Dr S Jaishankar says, "Namaste from Bharat!…Our fullest support to this UNGA's theme of rebuilding trust and reigniting global solidarity. This is an occasion to take stock of our achievements and challenges even while sharing our… pic.twitter.com/6TZtneWRHC
— ANI (@ANI) September 26, 2023
कूटनीति और बातचीत से तनाव कम हो सकता
दरअसल भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी जिम्मेदारी को हिंदुस्तान महसूस करता है. वहीं दुनिया की वित्तीय संस्थाओं और यूएनएसी में बदलाव होना चाहिए. आज पूरा विश्व उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, इस दौरान कूटनीति और बातचीत से ही तनाव कम हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर दुनिया से भुखमरी और गरीबी को मिटाना होगा. विश्व में कई जगह पर संघर्ष चल रहा है, हमारे सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि हाल में G20 समिट भारत में संपन्न हुआ है. आज दुनिया के सामने विकास की चुनौति है, वही भारत हर एक चीज को पहले कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है, Rajasthan चुनाव से पहले Gahlot का बयान
विकासशील देशों पर ज्यादा दबाव है- एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि G20 में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता सिर्फ भारत की पहल की वजह से मिली है. ऐसा करके भारत ने पूरे महाद्वीप को एक आवाज दिया है, इसका काफी समय से इंतजार था. उन्होंने आगे कहा कि इस महत्वपूर्ण कदम से संयुक्त राष्ट्र, जो G20 से भी पुराना संगठन है. अब सुरक्षा परिषद को भी समसामयिक बनाने के लिए प्रेरित होना चाहिए. वहीं जयशंकर ने कहा कई अपनी सफलता के साथ विश्वास को बहाल करना है. विश्व पर कोरोना का अलग प्रभाव पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar ने महिला आरक्षण बिल को लेकर PM Modi पर कसा तंज, कहा- OBC को भी इसमें मौका दिया जाए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.