Delhi Metro: जी-20 बैठक को लेकर दिल्ली पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं. बता दें कि इसके बाद भी दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर आपत्तिजनक नारे लिखे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद से देश में हड़कंप मच गया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की जांच में आपत्तिजनक नारों का विदेशी कनेक्शन भी पाया गया है.
नारे लिखने पर मिलते थे 7,000 अमेरिकी डॉलर
खबर है कि इस मामले में दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तानी नारे लिखने के लिए 7,000 यूएस डॉलर दिए गए थे, जिसमें से 3500 यूएस डॉलर एडवांस में दिए गए थे, जबकि बाकी रकम काम पूरा होने के बाद दी जानी थी। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं, जिनके नाम प्रीतपाल सिंह उर्फ काका और राजविंदर उर्फ काले हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
जी-20 बैठक से पहले करना था बवाल
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रीतपाल सिंह और राजविंदर को 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक से पहले खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखकर हंगामा करने को कहा था. जिससे पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हो. बता दें कि पन्नू का मकसद खालिस्तान आंदोलन को सुर्खियों में लाना था. खुफिया एजेंसियां इस बैठक को सफल बनाने में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल