Food Processing Ministry: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान कार्यरत हो गए हैं खासकर बिहार को ध्यान में रखकर चिराग पासवान आने वाले दिनों में कई बड़े निर्णय ले सकते हैं पार्टी के सांसदों की मां ने तो अकेला आम लीची मक्का मखाना और आलू के उद्योग से जुड़े लोगों को इससे बहुत फायदा मिलने वाला है। इंसान से दो की मानी जाए तो आने वाले दिनों में बिहार में कई फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का रोड मैप तैयार हो रहा है चिराग पासवान भी बोल चुके हैं कि इस मंत्रालय मैं बहुत सारी संभावनाएं हैं और आने वाले दिनों में बिहार में फैक्ट्री का जाल बिछा दिया जाएगा।
चिराग पासवान को मिला फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय
चिराग पासवान ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में फूड प्रोसेसिंग की भूमिका अहम होने वाली है मैं अधिकारियों के साथ बैठक कर रोडमैप तैयार कर रहा हूं। खासकर मेगा फूड पार्क्स, कोल्ड चेन, एफपी एंड प्रीरिजर्वेन कैपिसिटीज, बैकवर्ड एंड एफडबल्यूडी लिंकेज, एचआऱ एंड इंस्टीच्यूशन, एग्रो प्रोसेसिंग कलस्टर, फूड सेफ्टी एडं क्वालिटी एस्सुरेंस और ऑपरेशन ग्रीन्स जैसे मंत्रालय की पहले की योजनाओं को आम जनता तक ले जाने का प्रयास करूंगा जरूरत पड़ी तो कुछ नई स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी।
मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के 8 सांसदों को मिली ये जिम्मेदारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल में बिहार के 8 सांसदों को मंत्री बनाया गया है जिसमें तीन मंत्रालय ऐसे हैं जो सीधे तौर पर खेती किसानी से जुड़े हुए हैं खासकर खाद्य प्रसंस्करण पशुपालन मत्स्य देरी और सूक्ष्म व छोटे उद्योग का क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जाता है। चिराग पासवान, राजीव रंजन सिंह और जीतन राम मांझी को बिहार कोटे से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है ऐसे में इन मंत्रालयों के कारण आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
बिहार के मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह को पंचायती राज तथा मत्स्य पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। जो बिहार के हर गांव से जुड़ा है राज्य में डेयरी उद्योग के लगने से पशुपालन किसानों को भी लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ गया के सांसद जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी ली है ऐसे में बिहार में सूक्ष्म और लघु उद्योग की बड़ी संभावनाएं आने वाले दिनों में आने वाली है।
ये भी पढ़ें- Delhi News: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मिले सीएम भगवंत मान, चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली मुलाकात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।