Florida Plane Crash: अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां शुक्रवार (9 फरवरी 2024) को एक प्राइवेट विमान हाईवे पर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 सीरीज का था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान हादसा शुक्रवार को दोपहर करीब 3:15 बजे नेपल्स के पास इंटरस्टेट 75 पर हुआ. कोलियर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इस विमान में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 3 यात्रियों का इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में विमान को हाईवे पर धूं-धूं कर जलते हुए देखा जा सकता है.
पायलट ने दी थी जानकारी
बता दें कि नेपल्स हवाई अड्डे ने इस घटना के बारे में बताया कि नेपल्स म्यूनिसिपल हवाईअड्डे पर विमान उतरने से करीब 2 मिनट पहले पायलट ने रेडियो के जरिए हवाई यातायात नियंत्रण को खतरे की जानकारी दी थी. पायलट की ओर से बताया गया कि विमान के दोनों इंजन खराब हो गए हैं. इस दौरान उसने इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया था.
ये भी पढ़ें:- Bihar Assembly में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM Nitish सदन में रखेंगे प्रस्ताव
विमान लैंडिंग में नहीं मिली सफलता
दरअसल। पायलट ने ये भी बताया था कि वह विमान को रनवे तक नहीं पहुंचा पाएगा. उसके तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रक ने विमान को हाईवे पर उतारने की परमिशन दी. पायलट ने विमान को सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की, परंतु वह नाकामयाब रहा. इस भीषण घटना के बाद कोलियर काउंटी शेरिफ कार्यालय और एफएचपी यातायात घटनास्थल की जांच में लगे हुए हैं एवं सुरक्षा सहायता प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Prabhas की फिल्म Salaar के हिंदी वर्जन का हुआ ऐलान, Netflix नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.