Bihar Assembly में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, CM Nitish सदन में रखेंगे प्रस्ताव
Bihar Assembly: बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल का अंत अब दिखने लगा है. बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. इसके लिए विधानसभा के कार्य सूची जारी की गई है. सोमवार को सुबह 11 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा प्रारंभिक संबोधन होगा. इसके बाद 11:30 बजे राज्यपाल का संयुक्त सदन में अभिभाषण होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष को हटाए जाने संबंधी संकल्प के प्रस्ताव को विचार के लिए रखा जाएगा. स्पीकर पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत का प्रस्ताव सदन में रखेंगे.
विधानसभा सत्र हो सकता है हंगामेदार
बता दें कि बिहार में 28 जनवरी को बनी नई सरकार को 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत हासिल करना है. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के पाला बदलने के कारण अचानक सत्ता गंवाने से आहत ‘महागठबंधन’ के नेता दावा कर रहे हैं कि आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी अभी भी विधानसभा अध्यक्ष हैं, ऐसे में सत्र हंगामेदार हो सकता है. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘खेला होगा’ इस बयान के बाद बिहार में सियासत अपने चरम पर है.
ये भी पढ़ें:- जयंत चौधरी का INDIA गठबंधन को बाय-बाय, RLD प्रमुख बोले- किस मुंह से मना करूं
विश्वासमत पाना आसान नहीं
बता दें कि एनडीए को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की चार विधायकों वाली पार्टी और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में राजग के विधायकों की संख्या 128 है. वहीं, महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं, जिसमें आरजेडी के अलावा कांग्रेस और तीन वामपंथी दल शामिल हैं. महागठबंधन को बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए आठ विधायक कम हैं. इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पास एक विधायक है, हालांकि पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी पढ़ें:- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का Paytm ने बदला नाम, जानें क्या है इस के पीछे की वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.