मणिपुर हिंसा पर ‘INDIA’ के फ्लोर लीडर्स ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, मौजूदा हालात पर की हस्तक्षेप की मांग
‘INDIA’ Alliance meets President: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के फ्लोर नेताओं ने मणिपुर की स्थिति पर बुधवार (2 अगस्त) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को संघर्षग्रस्त राज्य में स्थिति को बहाल करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है. बता दें कि हाल में ‘इंडिया’ गठबंधन के 21 सांसद अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद मणिपुर से दिल्ली पहुंचे हैं.
विपक्षी सांसदों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
कुल 31 विपक्षी सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की और मणिपुर हिंसा पर एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सांसदों ने लिखा, “मणिपुर के लोगों की पीड़ा को कम करने और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आपका सम्मानित समर्थन और हस्तक्षेप महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि हम यह ज्ञापन सौंप रहे हैं. हम बस एक त्वरित समाधान चाहते हैं.”
Memorandum submitted to the Hon'ble President of India on the ongoing grave scenario in Manipur.
INDIA leaders seek the President's intervention in order to restore normalcy in the BJP-ruled state. pic.twitter.com/INKHYJ5hug
— Congress (@INCIndia) August 2, 2023
ये भी पढ़ें: तेलंगाना के सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- ‘न तो NDA के साथ, न ही I.N.D.I.A के साथ’
ज्ञापन में मणिपुर पर सांसदों ने आगे कहा
मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग करते हुए विपक्षी नेताओं ने ज्ञापन में आगे कहा, ‘सरकार को पिछले 92 दिनों की हिंसा के लिए अपनी जवाबदेही स्पष्ट करनी चाहिए.’ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को प्रभावित समुदायों को न्याय दिलाने का अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रधानमंत्री पर मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर तुरंत संसद को संबोधित करने के लिए दबाव डालें, जिसके बाद इस विषय पर विस्तृत और व्यापक चर्चा हो.”
बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन, विपक्षी सांसदों ने इंफाल और बिष्णुपुर जिलों के मोइरांग और चुराचांदपुर में कई राहत शिविरों का दौरा किया और जातीय संघर्ष से विस्थापित स्थानीय लोगों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.