Floor Cleaning Tips: पोछा घिसते-घिसते भी नहीं साफ हो रहे दाग, तो अपनाएं ये 5 टिप्स

0

Floor Cleaning Tips: घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन टाइल्स के दाग धब्बे? उफ्फ, ये तो मानो हमारे दुश्मन ही बन गए हैं। खासकर हमारी सुपरवुमन महिलाओं की शिकायत रहती है कि कितनी भी कोशिश कर लो, ये जिद्दी दाग टस से मस नहीं होते।

अगर आप भी इन दाग धब्बों से परेशान हैं, तो खुश हो जाइए, क्योंकि ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कुछ मजेदार टिप्स जिनसे आपकी टाइल्स चमचमाएंगी और दाग धब्बे बाय-बाय कहेंगे।

सफेद सिरके का जादू

जब भी आप पोछा लगाएं, तो पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका डाल दें। ये सिरका, हमारे किचन का सुपरहीरो, कई तरह के दाग धब्बे मिटा देता है। इसके अलावा, एक बोतल में थोड़ा सिरका और थोड़ा पानी मिलाकर रख लें। जहां पर ज्यादा दाग हों, वहां पर ये सिरके वाला पानी डालें और अच्छे कपड़े से उस जगह को पोंछ दें। फर्श से दाग ऐसे गायब हो जाएंगे, जैसे वो कभी थे ही नहीं!

बेकिंग सोडा का धमाका

अब बारी है बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट की। इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं। थोड़ी देर तक उसे अपना जादू चलाने दें, फिर नम स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें। थोड़ी देर बाद पानी से धो दें। इससे आपकी टाइल्स पर जमी गंदगी और दाग धब्बे दूर हो जाएंगे और टाइल्स ऐसे चमक उठेंगी कि आप खुद को टाइल्स की तस्वीरें लेने से नहीं रोक पाएंगे।

नींबू का रस

नींबू का रस भी किसी जादूगर से कम नहीं है। एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर भर लें। जहां पर ज्यादा दाग हो, वहां स्प्रे करें और थोड़ी देर बाद कपड़े से पोंछ दें। फर्श को देखकर आप सोचेंगे कि ये जादू है या सफाई?

रबड़ के दस्ताने पहनें

बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट भी काम आते हैं, लेकिन ध्यान रहे, जब भी टाइल्स की सफाई करें, रबड़ के दस्ताने पहनें। नहीं तो आपके हाथों की चमड़ी निकलने लगेगी और फिर सफाई की जगह खुद की देखभाल करनी पड़ेगी।

रोजाना एक टाइम पोछा जरूर लगाएं

कोशिश करें कि रोजाना एक टाइम पोछा जरूर लगाएं। इससे ज्यादा गंदगी नहीं होगी और घर हमेशा चमचमाता रहेगा। अगर गलती से कोई दाग छूट गया है, तो उसे तुरंत साफ कर दें। बाद में मेहनत भी कम लगेगी और आपका घर हमेशा साफ-सुथरा दिखेगा।

ये भी पढ़ें- Vitamin Supplement Facts: विटामिन सप्लीमेंट वाकई करते हैं नुकसान? जानें सच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.