Libya Flood: लीबिया में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इससे पहले लीबिया में विनाशकारी तूफान ‘डेनियल’ के कारण बाढ़ अपना कहर दिखा रही है. इस बाढ़ से अबतक करीब 5300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि दस हजार से ज्यादा लोग अभी लापता है. ऐसे में मरने वालों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. जानकारी मुताबिक, लीबिया के पूर्वी इलाके में बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जहां पर डर्ना शहर पूरी तरह से तबाह हो चुका है.
लीबिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा के अनुसार, डर्ना शहर में मरने वालों की तादाद 5300 से अधिक हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहले से ही दो बांध के टूट जाने से पानी का सैलाब आ गया. यह पानी का सैलाब हजारों लोगों को बहाकर ले गया. जिनमें से अधिकांश लोग अभी भी लापता हैं. कहा जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो गया है.
किस कारण से आई बाढ़
बता दें कि लीबिया के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, 1,000 से ज्यादा लाशें इकट्ठी हो गई है. इन लाशों में से अबतक कम से कम 700 लोगों को दफनाया जा चुका है. डर्ना के एम्बुलेंस प्राधिकरण ने 2,300 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि रविवार रात डेर्ना और पूर्वी लीबिया के अन्य हिस्सों में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई हुई है.
ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान
चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं
लीबिया में विनाशकारी बाढ़ के कारण शहर में चारों तरफ लाशें बिखरी हुई है. अस्पतालों में शव रखने के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसी स्थिति में मरने वालों की तादाद की सही से पुष्टी कर पाना मुमकिन नहीं है. मंत्री हिचेम चिकीओत ने बताया कि मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों,सैनिकों, स्वयंसेवकों सहित अन्य स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों ने मरने वालों को तलाश करने करने के लिए मलबे में खुदाई की जा रही है. नावों के माध्यम से पानी में मौजूद परिवारों के शव को निकाला जा रहा है. बता दें कि यह तबाही डेनियल नाम के तूफान से आई है. इसने बीते हफ्ते ग्रीस में भी काफी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.