Flood Warning In Delhi: यमुना में बाढ़ पर CM केजरीवाल का अमित शाह को पत्र, याद दिलाया G-20 सम्मेलन
Flood Warning In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बरस रही आफत की बारिश से बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. निचले इलाके बाढ़ के पानी से पूरी तरह डूब गए हैं. वहीं, रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. ऐसे में बुधवार (12 जुलाई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. आम आदमी पार्टी के मुखिया ने जी20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए गृह मंत्री से कहा है कि राजधानी में बाढ़ से दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा.
CM केजरीवाल का गृह मंत्री को पत्र
देश की राजधानी में 45 साल बाद यमुना नदी के जलस्तर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर पर चिंता जताई है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि आज रात यमुना का स्तर 207.72 मीटर तक पहुंच जाएगा. मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि हथिनीकुंड बैराज से सीमित गति में पानी छोड़ा जाए ताकि दिल्ली में यमुना का स्तर और न बढ़े. सीएम ने आगे कहा कि यमुना का जलस्तर बारिश के कारण नहीं बल्कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण बढ़ रहा है.
दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जायेगा
जी20 समिट का हवाला देते हुए सीएम केजरीवाल ने पत्र में कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. कुछ ही हफ्तों में यहां जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. बाढ़ की खबर से दुनिया में अच्छा संदेश नहीं जाएगा, इसलिए हम सबको मिलकर दिल्ली के लोगों को इस स्थिति से बचाना है.
दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। https://t.co/jvoeBUDbzd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2023