Flood Warning In Delhi: दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा, एक्शन में आई केजरीवाल सरकार, जारी किया बयान
Flood Warning In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों मूसलाधार बारिश से बाढ़ अटैक का खतरा मंडरा रहा है. पिछले दो दिनों से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आलम ये है कि यमुना खतरे के निशान के बेहद करीब है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (11 जुलाई) तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है.
लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश
भारी वर्षा से जहां पहाड़ों में मची तबाही मची है वहीं मैदानी क्षेत्र में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही है. वहीं, इस बीच हथिनी कुंड बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए यमुना के किनारे और झीलों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
बाढ़ के खतरे के बाद दिल्ली सरकार में एक्शन
बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार भी एक्शन में आ गई है. शहर में भारी बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए सीएम केजरीवाल ने एक बैठक संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना नहीं है. सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.”
दिल्ली में भारी बारिश के हालात और यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। LIVE https://t.co/hQKl389kHf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 10, 2023