Portugal की सड़कों पर RED WINE की बाढ़, फैक्ट्री के पास वाले घर का मालिक हुआ मालामाल

0

Red Wine Flowed Portugal: पुर्तगाल में साओ लोरेंको डी बैरो में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सब हैरान है. लाखों लीटर रेड वाइन सड़को पर खुले आम बहनें लगी.रेड वाइन से सड़क पर बहता देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि लाखों लीटर रेड वाइन पुर्तगाल की सड़कों पर इस तरह बहने का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे तेज बारिश आने पर सड़कें दरिया बन जाती है,उसी तरह से रेड वाइन भी बहने लगती है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह वाइन शहर की एक डिस्टिलरी यानी शराब की फैक्ट्री से बही है. गौरतलब है कि यहां 20 लाख लीटर से ज्यादा रेड वाइन के बैरल की क्षमता वाले टैंक फट गए जिस वजह से ये घटना घटी. बताया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर रिसाव और इतनी ज्यादा मात्रा में रेड वाइन से एक ओलंपिक्स का स्विमिंग पूल भर सकता था.

 

ये भी पढ़ें-अर्श से फर्श पर आए Auto कंपनियों के शेयर, Nitin Gadkari के एक बयान के बाद झेलना पड़ा तगड़ा नुकसान

इस घर के मालिक की बल्ले-बल्ले

इस घटना के बाद से शहर में एक चेतावनी भी दी गई क्योंकि यह शहर की नदी की ओर बढ़ रही थी. वहीं इस वाइन के बहने की वजह से फैक्ट्री के पास रहने वाले एक घर के मालिक की मौज हो गई. दरअसल शराब जब शहर के बाकी हिस्सों में जा रही थी तो उससे पहले फैक्ट्री के पास एक घर के बेसमेंट में वाइन भर गई. जिस वजह से घर के मालिक की बल्ले-बल्ले हो गई.हालांकि नदी में शराब जाने से पहले अग्निशमन विभाग ने इसे आगे जाने से रोकने के प्रयास शुरू कर दिए है.

ये भी पढ़ें-Sonakshi Sinha के नए घर ने बटोरी सुर्खियां, घर की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.