दिल्ली हवाई अड्डे से 10:20 AM से 12:45 PM के बीच न उड़ेगी और न उतरेगी फ्लाइट, जानें क्या है कारण
Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे से 10:20 AM से 12:45 PM के बीच न उड़ेगी और न उतरेगी फ्लाइट, 26 जनवरी तक लागू रहेगा नियम गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे से 19 जनवरी से 26 जनवरी तक सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ेगी और न ही उतरेगी। यह प्रतिबंध गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए लगाया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। इस दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है ।
दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया गया
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बयान में कहा गया है कि इस प्रतिबंध का पालन सभी एयरलाइन कंपनियों को करना होगा। इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर केवल आपातकालीन उड़ानों को ही अनुमति दी जाएगी। इस प्रतिबंध से दिल्ली हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में इस प्रतिबंध को ध्यान में रखें। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मेट्रो स्टेशन और बाजारों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशनों पर धातु की डिटेक्टर लगाई गई हैं और चेकिंग के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। बाजारों में भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Kriti Sanon के साथ होने वाला था कुछ ऐसा, शाहिद कपूर ने बचा ली इज़्ज़त
दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील की
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे गणतंत्र दिवस पर सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पर परेड और समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देशभर से लोग दिल्ली आएंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं।
ये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Nyay Yatra पर असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अधिकारियों ने बताई ये वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.