kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

0

CWC Meeting In Hyderabad: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खरगे के विराजमान होने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी की पहली बैठक हैदराबाद में 16 अप्रैल को होगी. वहीं यहां आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि पिछले महीने ही खरगे ने अपनी नई टीम का घोषणा किया था. हैदराबाद में होनेवाले बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के चारों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर बने INDIA गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा मोदी सरकार को मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर मणिपुर हिंसा और जम्मू कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर कैसे घेरा जाए इसपर भी होगी. राज्य की केसीआर सरकार को भी भ्रष्टाचार के मोर्चे पर निशाना बनाया जा सकता है.

बैठक में शामिल होंगे प्रमुख नेता

बता दें कि बैठक में पहले दिन पार्टी के वर्किंग कमिटी के साथ-साथ प्रमुख नेतागण और चारों मुख्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं दूसरे दिन यानी 17 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की विस्तारित बैठक होगी जिसमें देशभर के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता आदि सभी शामिल होंगे. इसके बाद शाम को हैदराबाद के पास बड़ी रैली होगी. जिसमें तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़े वादों का एलान करेगी. बता दें कि 17 सितंबर को ही हैदराबाद मुक्ति दिवस पड़ता है.

ये भी पढ़ें- “गोली लगी है… नहीं बच पाऊंगा… बेटे का ख्याल रखना”, DSP Humayun Bhatt का शहादत से पहले पत्नी को आखिरी कॉल

आगामी तेलंगाना चुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी

दरअसल तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी का गारंटी कार्ड बांटेंगे और कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं संसद के विशेष सत्र को देखते हुए अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी सांसद रविवार रात को ही दिल्ली लौट जाएंगे.

गौरतलब है कि तेलंगाना में कांग्रेस का मुकाबला बीआरएस से होने वाला है. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से लगातार दो बार से के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बन रहे हैं. वहीं उम्मीद जताया जा रहा है की कांग्रेस को सत्ता विरोधी माहौल का फायदा मिलेगा. परंतु राज्य में कांग्रेस के सामने और भी कई चुनौतियां है, जैसे भाजपा पिछले पांच साल में मजबूत हुई है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर Kejriwal भरेंगे हुंकार, किसानों को देंगे 10वीं गारंटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.