France Violence: बेल्जियम तक पहुंची फ्रांस की आग, हिंसा के बीच 2300 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

0

France Violence: फ्रांस में अल्जीरिया मूल के 17 वर्षीय नाबालिग की स्थानीय पुलिस की गोली से मौत हो गई। इस घटना के बाद फ्रांस में शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते मंगलवार को फ़्रांस में पुलिस ने एक 17 साल के युवक को ट्रैफ़िक चेक के लिए न रुकने पर गोली मार दी थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पेरिस में बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेजों व पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया। नाबालिग पर गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग का नाम एम नाहेल बताया जा रहा है।

नाहेल के अंतिम संस्कार में जुटी भीड़

शनिवार को नाहेल का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौक़े पर नानतेरे की इब्न बदिस मस्जिद में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग इसके लिए मस्जिद आए. इसी बीच प्रतिकूल माहौल को देखते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी का अपना दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया है। आपको बता दें, कि 23 साल बाद कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति जर्मनी का दौरा करने वाले है. फिलहाल, दौरा रद्द किए जाने के बाद नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

फुटबॉल स्टार एमबापे ने की शांति की अपील

प्रसिध्द फुटबॉलर एमबापे ने फ्रांस में चल रही हिंसा में शामिल लोगों से शांति की अपील की हैं। एमबापे ने कहा, कि हिंसक प्रदर्शन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। लोगों से अपील है कि शांति बनाये रखने का काम करें. आपको बता दें, कि नाबालिग नाहेन की मां के एक आवहान पर नानतेरे में 6000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वामपंथी और फ्रांस की कमयुनिस्ट पार्टी के पूर्व सदस्य जेरी ने कहा, कि इन मुश्किल परिस्थितियों में हमें नाहेल की मां का साथ देना होगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.