कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगी आग, ड्रेसिंग रूम में हुआ भारी नुकसान
icc World Cup 2023:आईसीसी क्रिकेट विश्वकप शुरू होने में 2 महीने से कम वक्त बचा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स मैदान में आग लग गई। खबरों के मुताबिक विश्वकप के आयोजन के लिए इस मैगा इवेंट की तैयारियों के लिए रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। इसी बीच शार्ट-सर्किट से आग लग गई। स्टेडियम में लगी आग इतनी भयानक थी. कि दमकल के कर्मचारियों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है, कि स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आग लगने की खबर 9 अगस्त को करीब 11 बजकर 50 मिनट पर सामने आई। लेकिन वहां पर तुरंत फायर बिग्रेड की 2 गाडिंयों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
खिलाडियों का सामान जलकर हुआ राख
स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आग लगने से बेशकीमती सामान जलकर राख हो गया। आग से ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग में जहां क्रिकेटरों के उपकरण रखे हुए थे। जिसके बाद वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। विश्वकप से पहले हुई इस घटना ने स्टेडियम प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, बंगाल क्रिकेट एसोशिएशन के अधिकारियों ने कहा हैं, कि इस मामले की गहनता से जांच के आदेश जारी कर दिए गए है.
ये भी पढ़ें: Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!
5 नवंबर को होगा भारत का मैच
भारत 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से विश्वकप में मुकाबला ईडन गार्डंन्स में खेलेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इसके साथ ही ईडन गार्डन्स 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले की भी मेजबानी करेगा। स्टेडियम में लगी आग की खबर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि अगले महीने आईसीसी के प्रतिनिधियों की टीम स्टेडियम का दौरा करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: Urfi Javed के Bold कपड़ो के पीछे का राज़, कहा मैं खुश हूं कि…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.