अभिनेत्री Nayanthara के खिलाफ MP में FIR दर्ज, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के द्वारा भगवान राम के अपमान का आरोप

0

Nayanthara: दक्षिण सिनेमा जगत की अभिनेत्री नयनतारा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. साउथ के अलावा उत्तर भारत में भी उनके फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. इसी बीच वो विवादों से घिर गई हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही उनकी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ पर भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगा है. फिल्म के निर्माता-निर्देशक और मुख्य किरदार नयनतारा सहित पूरी स्टार कास्ट के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हिंदूवादी संगठन ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए FIR दर्ज कराई है.

हिंदू सेवा परिषद ने दर्ज कराई FIR

बता दें कि हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने बताया कि फिल्म अन्नपूर्णी में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं. जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं. उसने आगे कहा कि फिल्म में भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. जेसवानी के अनुसार, फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. फिल्म के कलाकार के द्वारा यह भी प्रदर्शित किया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे.

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani ने वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम को किया संबोधित, बोले- Narendra Modi सबसे सफल पीएम

नयनतारा की मुश्किलें बढ़ी

गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से फिल्म अन्नपूर्णी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच जबलपुर के थाना ओमती में हिंदू सेवा परिषद् ने मंगलवार (9 जनवरी) को फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को हिंदू विरोधी बताते हुए निर्माता-निर्देशक के साथ स्टार कास्ट के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. दरअसल, पुलिस ने फिल्म के निर्देशक नीलेश कृष्णा, मुख्य किरदार नयनतारा, निर्माता जतिन सेठी, आर रविन्द्रन और पुनीत गोईका के अलावा सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- सुरों के बेताज बादशाह Ustad Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में निधन, जानिए उनके मशहूर गाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.