PM Modi पर गलत टिप्पणी करना Sanjay Raut को पड़ा महंगा, राजद्रोह की धारा के तहत FIR दर्ज

0

FIR Against Sanjay Raut: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने के आरोप में यवतमाल पुलिस स्टेशन में संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह मामला बीजेपी यवतमाल संयोजक नितिन भुटाडा की शिकायत पर दर्ज किया गया. इस शिकायत पर सांसद संजय राउत (FIR Against Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में अमित शाह द्वारा पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर की गई टिप्पणी पर सवाल उठाए.

राउत ने अमित शाह का किया जिक्र

राउत ने कहा, ”हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का क्या? जिन्होंने कुछ दिन पहले पूर्व पीएम नेहरू पर टिप्पणी की थी. क्या उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? उन्होंने लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि अगर लोग ऐसा करते हैं तो ”इसके खिलाफ केस दायर करें, फिर उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है कि उन्होंने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी.”

बता दें कि संजय राउत ‘सामना’ मुखपत्र के कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत हैं. उन पर 11 दिसंबर को लेख प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया था. जिसे लेकर बीजेपी यवतमाल संयोजक नितिन भुटाडा ने शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-  Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां

नितिन भुटाडा ने कराई FIR 

शिकायत में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि बीजेपी यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने दावा किया है कि राउत ने एक लेख लिखा था जो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक था. इसके बाद, उमरखेड पुलिस स्टेशन में राउत के खिलाफ IPC की धारा 153 (ए), 505 (2), और 124 (ए) यानी राजद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया. ये धाराएं विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और अन्य संबंधित आरोपों से संबंधित अपराधों से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.