गुरुग्राम पुलिस ने Elvish Yadav के खिलाफ दर्ज की FIR, पीड़ित सागर ठाकुर ने पुलिस पर लगाए पक्षपात के आरोप

0

FIR Against Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर गुरुग्राम पुलिस ने मारपीट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एल्विश एक दुकान में घुसकर युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह सागर ठाकुर नामक यूट्यूबर के साथ वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सागर मैक्सटर्न के नाम से मशहूर है.

गुरुग्राम पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

बता दें कि, गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर की शिकायत पर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में एफआईआर दर्ज की. सूत्रों के अनुसार एल्विश के खिलाफ मारपीट करने के लिए आईपीसी 147, 149, 323 और 506 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, वायरल वीडियो में एल्विश कुछ लोगों के साथ दुकान में घुसते हैं और सागर ठाकुर की पिटाई करने लगते है. वीडियो में दोनों पक्षों के लोग दिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनका बीचबचाव कराने का प्रयास भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari को Uddhav Thackeray का खुला ऑफर, शिवसेना प्रमुख बोले- BJP छोड़िए, हमारे साथ आइए

सागर ठाकुर ने लगाए पुलिस पर आरोप

बता दें कि गुरुग्राम पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद पीड़ित सागर ठाकुर ने पुलिस पर एल्विश को बचने का आरोप लगाया हैं. सागर ठाकुर ने कहा कि मुझ पर एल्विश यादव के द्वारा बेरहमी से हमला किया गया और खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. परंतु जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया. दुर्भाग्य से ये जमानती धाराएं हैं, और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद, कोई गैर-जमानती नहीं लगाए गए है.

उसने आगे कहा कि एफआईआर में हत्या का आरोप क्यों नहीं शामिल किया गया? क्या यह राज्य सरकार के धन और समर्थन के प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? मैं अनुरोध करता हूँ @DC_गुरुग्रामबी @गुड़गांवपुलिस @anilvijminister @एमएलखट्टर एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज करने के लिए. अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- कश्मीर में India गठबंधन को बड़ा झटका, PDP ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान महबूबा मुफ़्ती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.