Hrithik-Deepika की फाइटर 26 जनवरी को होगी रिलीज, जानिए कितना हुआ एडवांस बुकिंग

0

Fighter Movie: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म फाइटर 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। ट्रेलर को दर्शकों और आलोचकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर साफ है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है।

खूब हो रही फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग

फिल्म की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हुई थी। 23 जनवरी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग 87,163 टिकटों तक पहुंच गई है। इनमें हिंदी 2D, 3D, IMAX 3D और 4DX 3D के शोज भी शामिल किए गए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी तीन दिन और बाकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 10-12 करोड़ रुपए तक की एडवांस बुकिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म रिलीज से पहले ही 25-30 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लेगी। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

ये भी पढ़ें:- जानें कब होगी राम लला की आरती, कैसे हो सकते हैं आप भी शामिल

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है फाइटर

फाइटर यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है जिसका डायरेशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए का है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण एक जासूस की भूमिका में हैं। फिल्म में अनिल कपूर भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। दोनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है। ट्रेलर में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भी काफी प्रभावशाली लग रहे हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- क्या भारत-मालदीव के बीच आई दरार का फायदा उठा रहा चीन? उठा रहा बड़ा कदम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.