Saudi Arabia करेगा FIFA World Cup 2034 को होस्ट, Qatar के बाद ऐसा करने वाला दूसरा मध्य पूर्व देश

0

FIFA World Cup 2034: फीफा विश्व कप 2034 (FIFA World Cup 2034) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सऊदी अरब (Saudi Arabia) 2034 फुटबॉल विश्व कप के लिए एकमात्र बोली लगाने वाले के रूप में उभरा है. इस आयोजन की मेजबानी का अधिकार सऊदी अरब को सौंपने के फैसले को अगले साल के अंत में आधिकारिक मंजूरी मिल जाएगी. लेकिन इससे पहले इससे जुड़ी कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि प्रक्रियाओं को फीफा परिषद के माध्यम से सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई है.

सऊदी अरब को मिलेगा मेजबानी का जिम्मा!

फीफा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रचनात्मक बातचीत और व्यापक परामर्श के बाद, बोली प्रक्रियाओं को फीफा परिषद द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई – जहां सभी छह संघों का प्रतिनिधित्व है.” बता दें कि इससे पहले, सऊदी अरब ने पुरुषों के आयोजन की मेजबानी के लिए फीफा को अपनी बोली सौंपी थी, क्योंकि फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने इस प्रक्रिया को ओशिनिया और एशिया के देशों तक सीमित कर दिया था. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने भी इस आयोजन की मेजबानी में रुचि दिखाया था.

ये भी पढ़ें- Wankhede में नहीं चलता Rohit Sharma का बल्ला, मुंबईचा राजा के हैं इस मैदान पर शर्मनाक आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने मेजबानी से पीछे खींचे हाथ

ऑस्ट्रेलिया ने इसकी मेजबानी में रुचि व्यक्त की थी, हालांकि, 31 अक्टूबर को फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम वापस ले लिया और बोली न लगाने का फैसला किया. पिछला फीफा विश्व कप कतर में आयोजित किया गया था, इसलिए यदि सऊदी अरब को मेजबानी की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वह कतर के बाद मध्य पूर्व में विश्व कप की मेजबानी करने वाला दूसरा देश बन जाएगा. ये विश्व कप सर्दियों के महीनों के दौरान सऊदी अरब में भी खेला जा सकता है.

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको आगामी 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट का आगामी संस्करण अन्य संस्करणों से अलग होगा क्योंकि इसमें 48 टीमें भाग लेंगी. वहीं 2026 फीफा विश्व कप 11 जून, 2026 को शुरू होगा और आयोजन का फाइनल मैच 19 जुलाई, 2026 को होगा.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक उलझनों के बीच हुई Sachin-Sarah की शादी, परिवार वालों को नहीं थी मंजूरी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.