AIIMS दिल्ली में भीषण आग, खबर फैलते ही मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी का माहौल
AIIMS FIRE INCIDENT: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 7 अगस्त को अचानक भीषण आग लग गई. दिल्ली के AIIMS में आग की यह घटना सुबह 11 बजकर 55 मिनट की है. आग की सूचना प्राप्त होते ही फायर विभाग की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग के कारण AIIMS में अफरातफरी का माहौल
AIIMS में आग लगते ही अफरातफरी माहौल बन गया. खबर के मुताबिक आग AIIMS के एंडोस्कोपी विभाग में लगी. आग लगने की सूचना फैलते ही मरीज और उनके तीमारदार में अफरातफरी मच गई. एम्स प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी मरीजों को तुरंत सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. दूसरी मंजिल की मुख्य भवन और पुरानी राज कुमारी ओपीडी भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the endoscopy room of AIIMS. All people evacuated.
More than 6 fire tenders sent, say Delhi Fire Service
Further details are awaited. pic.twitter.com/u8iomkvEpX
— ANI (@ANI) August 7, 2023
4 साल पहले भी लगी थी आग
गौरतलब है की अगस्त 2019 में एम्स के इमरजेंसी वार्ड में आग लगी थी. आग लगने के घटना के बाद ही इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया था. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और एम्स अग्निशमन विभाग ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. आग की घटना में कोई जनहानि या क्षति नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.