त्यौहारों के वक्त घर लौटने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात, बिहार जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान

0

Festival Special Trains: उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली- पटना जंक्शन वंदे भारत सहित कुछ और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. जिससे त्यौहारों के सीजन में लोग अपने गांव घर-परिवार के पास पहुंचकर त्यौहार मना सकें. त्यौहारों के सीजन में लोगों की सबसे बड़ी चिंता इस बात की है, कि अपने गांव या शहर जाने के लिए परदेस से किस तरह की ट्रेन में जाने का प्रबंध किया जाए. खासतौर पर दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. बिहार के यात्रियों की इस चिंता को दूर करने वाली एक खास खबर सामने आई है, जो यात्रियों को राहत दे सकती है. उत्तर रेलवे ने आज एक प्रैस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी साझा की.

उत्तर रेलवे करेगा ट्रेनों का संचालन

उत्तर रेलवे दिल्ली-पटना के बीच नई स्पेशल ट्रेने चला रहा है. जिनमें  वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई नई रेलगाड़ियों को शामिल किया गया है. जो लोगों को त्यौहारों के समय उनके अपने परिवारों के पास पहुंचाएंगी. इनमें नई दिल्ली- पटना जंक्शन वंदे भारत, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी और इनके अप-डाऊन के 30 रूट बनाए गए है.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

लाखों की संख्या में जा रहे है यात्री

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर, पश्चिम भारत के राज्यों में काम करने वाले लोग दिवाली और छठ के समय अपने घर लौट रहे है. जिनमें से ज्यादातर यूपी, बिहार, झारखंड के लोग शामिल है. यात्रियों की सुगमता को देखते हुए रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें-  IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.