BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

0

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेता टिकट लेने के लिए अजीबोगरीब हरकते करते नजर आ रहे है. इसी बीच कांग्रेस से पूर्व विधायक और जिला परिषद के सदस्य शमशुल हसन ने भाजपा से टिकट की चाह में महिला डांसर को बुलाया हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले शमशुल हसन ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी, उन्होंने परिवर्तन यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए डांसर को बुलाया था.

दरअसल 7 सितंबर को भरतपुर संभाग के डींग जिले के कामां विधानसभा पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशुल हसन ने भगत सिंह तिराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था. वहीं  महिला डांसर ने हरियाणवी और बॉलीवुड गानों पर खूब ठुमके लगाए.

टिकट के लिए नेता कर रहे तमाम कोशिशें

गौरतलब है कि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए सभी दल जनता तक पहुंचने के लिए अलग-अलग तरह से कोशिश कर रही हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेस के तमाम नेता जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान टिकट के दावेदार नेता अपना दमखम शक्ति प्रदर्शन करके पार्टी को दिखा रहे है. वहीं टिकट के दावेदार टिकट पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘भरोसा का सम्मेलन’ में शामिल हुए Bhupesh Baghel, कहा- किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे

बीजेपी पर कांग्रेस ने कसा तंज

दरअसल कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक शमशुल हसन के महिला डांसर को बुलाने के ऊपर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. बता दें कि 6 सितंबर को भरतपुर शहर के बिजली घर के पास हुई जनसभा में कुर्सियां खाली रह गईं थी. जिसके बाद खाली कुर्सियों की फोटोज को कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा पर तंज कसा था. ऐसे में टिकट की दावेदारी कर रहे नेता नहीं चाहते कि उनका शक्ति प्रदर्शन हल्का पड़े. बता दें कि पार्टी के बड़े नेताओं के सामने शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए लोगों की भीड़ होना जरूरी है. जिसकी वजह से नेता कुछ भी कर रहे हैं. वैसे महिला डांसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें- G20 बैठक में Kharge को न बुलाए जाने पर भड़के Rahul, कहा- ’60 प्रतिशत आबादी के नेता का महत्व नहीं…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.