Fawad Alam ने संन्यास की खबरों को बताया झूठा, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, करियर अभी है लंबा

0

Fawad Alam: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम ने बुधवार (9 अगस्त) को अपने संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद ने साफ किया कि उनका फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ने के मूड में नहीं हैं. ना ही उन्होंने रिटायरमेंट का विकल्प चुना है. ये खिलाड़ी अभी भी पाकिस्तान के लिए और खेलना चाहता है.

संन्यास की खबरों को किया खारिज

बता दें कि पहले खबरें थीं कि फवाद आलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन जैसे ही यह खबर वायरल हुई तो खिलाड़ी ने आकर सच्चाई बताई. उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मैं अभी तक किसी फैसले पर नहीं पहुंचा हूं. मैंने न तो पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ा है और न ही संन्यास का विकल्प चुना है.” फवाद ने आगे कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने जा रहा हूं. मेरा लक्ष्य है आने वाले 1 से 2 वर्षों में जितना संभव हो उतना क्रिकेट खेलें. मैं चाहता हूं कि मेरा करियर लंबा चले.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha में मणिपुर मुद्दे को लेकर केंद्र पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- ‘आपने मेरी मां का मर्डर किया है’

अमेरिका के लिए खेलेंगे फवाद आलम

दरअसल, मंगलवार को क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ‘फवाद ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है. वह अमेरिका में शिकागो किंग्समेन के लिए टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे. सिर्फ फवाद ही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर समी असलम, हम्माद आजम, सैफ बदर और मोहम्मद मोहसिन भी पाकिस्तान का घरेलू क्रिकेट छोड़कर अमेरिका के लिए खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.