उमरा करने जा रहे फारूक अब्दुल्ला ने भगवान राम को लेकर कही बड़ी बात, कहा “मुझे निमंत्रण…”

0

Farooq Abdullah: 22 जनवरी को राम लला के मंदिर का उद्घाटन होना है. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. वहीं इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने भगवान राम पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने केंद्र के सत्ता चला रही भाजपा सरकार पर भी जम कर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार 19 जनवरी को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भगवान राम सिर्फ भाजपा के हैं?

क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा ”राम भगवान क्या सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के हैं. ये कौन है किसी को बुलाने वाले. राम मंदिर जाने के लिए क्या किसी का निमंत्रण चाहिए है. मैं उमराह के लिए जा रहा हूं तो क्या मुझे चिट्ठी चाहिए है. राम सबके हैं, किसी ने ठेका नहीं ले रखा. ये लोग राम भगवान को सिर्फ अपना क्यों समझते हैं.”

ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश में हुआ बाबा साहेब की सबसे बड़ी मूर्ति का उद्घाटन, पार्क, फूड कोर्ट के साथ है बहुत कुछ

कांग्रेस नही होगी शामिल

दरअसल 22 तारीख यानी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शामिल होने के लिए कई अलग अलग राजनैतिक पार्टियों को न्योता दिया गया है. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल था, हालाकि कांग्रेस ने पत्र जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि कांग्रेस के तीनों नेता इस कार्यक्रम में शामिल नही होंगे. वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा वो अयोध्या बाद में जायेंगे. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल नही होंगे.

ये भी पढ़ें:- इस दिन सात फेरे लेंगी Rakul Preet Singh, जानें कब और कहा होगी शादी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.