मणिपुर हिंसा मामले पर बोले फारुक अब्दुल्ला, मुझे संसद में बोलने का मौका मिले

0

Manipur Violence: मणिपुर में जारी सामुदायिक हिंसा को 3 महीने का समय हो चुका हैं। हाल ही में मणिपुर में कुछ लोगों के एक समूह ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर खेतों में घुमाया गया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस घटना पर जमकर राजनीति भी हो रही है। विपक्षी पार्टियों के नेता केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी बीच सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कुर्सी के लिए देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।

मणिपुर हिंसा पर बोले फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘मणिपुर की स्थिति हमारे लिए एक त्रासदी के समान है। कुर्सी की चाहत के लिए नफरत किस तरह फैलाई जा रही है। इस घटना पर लानत है। प्रधानमंत्री ने भी मणिपुर हिंसा पर जवाब दिया है, लेकिन उन्हें इस मसले पर संसद में कहना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, कि ये हिंसा किसलिए फैलाई जा रही है. हम सब का भगवान एक है, चाहे आप उसे मंदिर में देखे या फिर मस्जिद में देखे या कहीं और देखे. समाज को बांटने का काम नहीं करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि मुझे भी संसद में इस मुद्दे पर बोलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

हिंसा के बाद सीएम देने वाले थे इस्तीफा

मणिपुर में हुए इस घटनाक्रम के बाद खबर ये भी आ रही थी। कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) इस्तीफा देने वाले हैं। प्रख्यात समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, एन. बीरेन सिंह अपना इस्तीफा देने निकले। लेकिन उनके कुछ समर्थकों ने रास्ता रोक लिया। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है. कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.