जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM Farooq Abdullah की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दूसरी बार भेजा समन

0

Farooq Abdullah ED Summon: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह मामला 2001 से 2012 के बीच का है, जब अब्दुल्ला JKCA के अध्यक्ष थे। ED का आरोप है कि उस दौरान JKCA के धन का गबन किया गया था और इसे असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में ट्रांसफर किया गया था।

11 जनवरी 2024 को भी ED ने भेजा था समन

अब्दुल्ला को पहले भी 11 जनवरी 2024 को ED ने समन भेजा था, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे। इस बार उन्हें 13 फरवरी को श्रीनगर में ED कार्यालय में पेश होना होगा। यह मामला अब्दुल्ला ल्ला के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। यदि ED उन्हें इस मामले में दोषी ठहराता है, तो उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अब्दुल्ला ने अभी तक इन आरोपों का खंडन नहीं किया है। वे 13 फरवरी को ED के सामने पेश होंगे और तब इस मामले में उनकी सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़ें:- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर से घायल

क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले का है आरोप

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में घोटाले का आरोप फारूक अब्दुल्ला पर लगा है। 2001 से 2012 मे जब फारूक अब्दुल्ला JKCA के अध्यक्ष थे, तब JKCA को BCCI से 112 करोड़ रुपये मिले थे।
आरोप है कि 43.6 करोड़ रुपये का गबन हुआ था। JKCA के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने खेल विकास के नाम पर मिले फंड का निजी इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें:- Florida में क्रैश हुआ प्राइवेट जेट, 2 लोगों की मौत, एयरक्राफ्ट जलकर खाक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.