Farooq Abdullah का राम मंदिर पर बदला सुर, बोले- राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं पूरे विश्व के हैं

0

Farooq Abdullah: अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है. इस भव्य मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को रखा गया है. वहीं इस को लेकर देशभर में सियासी बतकहीं जारी है. इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंदिर उद्घाटन को लेकर मुबारकबाद दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं. इस दौरान उन्होंने भाईचारे का संदेश दिया. बता दें कि 22 जनवरी को पुरे विधि विधान से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से किया जाएगा.

फारूख अब्दुल्लाह ने भाईचारे का दिया संदेश

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने कहा कि एक बात जो बहुत जरूरत जरूरी है कि भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है. मैं उन सबको जिन्होंने इसकी कोशिश की कि उनका मंदिर बने और वह तैयार हो गया है, उनको मुबारकबाद देता हूं. भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के राम नहीं हैं बल्कि पूरे विश्व के हैं. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भगवान राम ने भाईचारे की बात की. भगवन राम ने मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की. उन्होंने कभी भी किसी को गिराने की बात नहीं की. भले ही वह किसी मजहब, किसी जाति का हो, यह मायने नहीं रहता. फारूक ने यह भी कहा कि आज जब यह मंदिर खुलने वाला है उस भाईचारे को बनाए रखने के लिए काम करिए जो आहिस्ता आहिस्ता हमारे वतन से गायब हो रहा है.

ये भी पढ़ें- क्रूर तानाशाह से मसीहा बनने तक का सफर, जब Saddam Hussein ने खून से लिखवाई कुरान

पाकिस्तान से आतंकवाद पर हो बातचीत

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह ने हालिया दिनों में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी घटनाओं में जवानों की शहादत पर दुख जाहिर किया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पड़ोसी से दोस्ती और बातचीत होनी ही चाहिए. यह याद रखा जाना चाहिए कि दोनों देश परमाणु संपन्न मुल्क हैं. उन्होंने आगे कहा कि कभी भी आतंकवाद की इजाजत मजहब नहीं देता. बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर आतंकवाद पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बात नहीं की जाएगी तो कश्मीर की स्थिति गाजा जैसी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें Bhajanlal Sharma के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.