Farooq Abdullah ने सरकार से की Pakistan से बात करने की अपील, कहा- नहीं तो हाल Gaza-Palestine जैसा होगा

0

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत की है और पूछा है कि हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर सकते. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का जिक्र करते हुए यहां तक कहा कि हमें भी गाजा और फिलिस्तीन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

पूर्व पीएम अटल के बयान का जिक्र किया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ. मैंने हर बार कहा है कि वाजपेयी जी ने कहा था कि दोस्त तो बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदले जा सकते. प्रधानमंत्री मोदी का बयान आया था कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है, अब बातचीत से मसले सुलझाने होंगे. अगर हमने इस मुद्दे को बातचीत से नहीं सुलझाया तो शायद हमारी स्थिति भी गाजा और फिलिस्तीन जैसी हो जाएगी. आज इजराइल की ओर से बमबारी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Arbaaz Khan की शादी पर पिता Salim Khan ने दिया चौंकाने वाला जवाब, बोले- “बस इतना कहा कि शादी…”

‘क्या कारण है कि हम बात नहीं कर रहे’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने पड़ोसियों से दोस्ती में रहेंगे तो बहुत आगे बढ़ेंगे और अगर दुश्मनी में रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे. आज नवाज शरीफ वहां (पाकिस्तान) प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और वह जोर-जोर से कहते हैं कि हम बात करेंगे. क्या कारण है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं?

ये भी पढ़ें- सबसे लोकप्रिय नेता PM Modi ने बनाया एक और रिकॉर्ड, यूट्यूब पर हुए 2 करोड़ सब्सक्राइबर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.