Chhattisgarh में किसानों ने सड़कों पर फेंके टमाटर, प्रदेश में टमाटर के भाव में भारी गिरावट

0

Farmers Threw Tomatoes: छत्तीसगढ़ अपने बेहतर खेती के लिए जाना जाता है। वहीं प्रदेश के सरगुजा संभाग में टमाटर का सबसे बेहतर उत्पादन हुआ है। एक समय तो ऐसा भी आया था जब टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा था। अब टमाटर इतने कम दाम में मिल रहा है कि किसानों का लागत भाव भी नहीं निकल रहा है। जिससे निरास होकर किसान टमाटर को फेंक दे रहे है। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से हुई है। बीच सड़क पर टमाटर फेंकता देख ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और लोग झोले एवं गमछे में बटोरने लगे।

टमाटर के भाव में गिरावट

जुलाई के महीने में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब छत्तीसगढ़ के थोक बाजार में टमाटर का दाम तीन रुपये प्रति किलो हो गया है। यही कारण है कि किसानों ने टमाटर सड़क पर फेंकना शुरु कर दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार टमाटर के भाव में गिरावट आ रही है। अब स्थिति ऐसी हो गई कि रामानुजगंज के थोक सब्जी बाजार में टमाटर तीन रुपये किलो बिक रहा है। किसानों को उचित मुल्य नहीं मिलने के कारण निराश होकर यह कदम उठा रहे है।

ये भी पढ़ें- India Vs Pakistan मैच के दौरान लाइव धमाल मचाने आ रहे Tiger, Salman ने पूरी की शूटिंग

दाम बढ़ने के कारण किसानों नें बढ़ाई खेती

मिली जानकारी के अनुसार किसानों ने आचानक जुलाई में दाम बढ़ने के कारण टमाटर की खेती को बढ़ दिया। जिससे बलरामपुर जिले के ग्राम चंद्रनगर, सारंगपुर, पुरुषोत्तमपुर, मितगई, सहित कई ग्राम पंचायतों में किसानों ने करीब दो हजार एकड़ में टमाटर की खेती किया है। टमाटर का दाम छत्तीसगढ़ में इतना कम हुआ है कि किसानों को अपना लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। यह केवल एक जिले का नहीं प्रदेश में कई ऐसे जिले है। जहां टमाटर का उत्पादन काफी अधिक हुआ है। जिसके कारण निश्चित रूप से किसानों को उम्मीद के अनुरूप थोक बाजार में दाम नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.