भोजपुरी लोक गायिका ने सरकार पर कसा तंज, बोली- सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर…चीन सीमा के लिए भी हैं?
Farmers Protest Live: किसानों के द्वारा बुलाया गया दिल्ली मार्च का आज शुक्रवार (16 फरवरी) को चौथा दिन है. न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा अन्य मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों को पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर रोककर रखा गया है. इस दौरान किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच टकराव देखने को मिला है. जिसके बाद अब भोजपुरी लोक गायक नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी और सरकार पर सवाल भी उठाए है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कई पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर पर ही खत्म कर दी हैं या कुछ कीलें चाइना बॉर्डर के लिए भी बचा रखी हैं?
सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर पर ही ख़त्म कर दी हैं या कुछ कीलें चाइना बॉर्डर के लिए भी बचा रखी हैं?#FarmerProtest2024 #Farmers
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 15, 2024
नेहा सिंह ने सरकार पर कसा तंज
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी खुद अपनी पेंशन के लिए लड़ रहे हैं. परंतु हरियाणा-पंजाब के किसानों को खालिस्तानी बता रहे हैं. बेरोजगार एड़ियां घिस रहे हैं, पकौड़ा तलने की नौबत आ गई है. लेकिन ये भी किसानों को कांग्रेस का एजेंट बता रहे हैं. इन बेरोजगारों के बापों को बुढ़ापे की चिंता तो खाए जा रही है. लेकिन ये भी ज्ञान ठेल रहे हैं कि किसानों की मांगे मान लीं तो देश बर्बाद हो जाएगा. बाकी यूपी-बिहार के किसान तो बस जलन के मारे उनको पिटते देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:- सांसद Mimi Chakraborty ने दिया TMC से इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले Mamata Banerjee को लगा बड़ा झटका
सरकारी कर्मचारी ख़ुद अपनी पेंशन के लिए लड़ रहे हैं लेकिन हरियाणा-पंजाब के किसानों को ख़ालिस्तानी बता रहे हैं.
बेरोज़गार एड़ियाँ घिस रहे हैं, पकौड़ा तलने की नौबत आ गई है, लेकिन ये भी किसानों को कांग्रेस का एजेंट बता रहे हैं.
इन बेरोज़गारों के बापों को बुढ़ापे की चिंता तो खाए जा…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2024
किसानों ने किया है दिल्ली चलो का अह्वान
दरअसल, किसानों के इस आंदोलन को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रायोजित भी बताया जा रहा है. पंजाब-हरियाणा के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली चलो के नारे के साथ आंदोलन का आगाज कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली के बॉर्डर पर किलेबंदी कर दी गई और भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया. इतना ही नहीं सड़कों पर कीलें लगाईं गईं और सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की गई है.
ये भी पढ़ें:- Japan को पीछे छोड़ Germany बना दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था, Britain झेल रहा मंदी की मार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.