किसान आंदोलन पर Rakesh Tikait ने दी मोदी सरकार को चेतावनी, बोले- अगर अन्याय हुआ तो…

0

Farmers Protest Latest News: भारत सरकार से अपनी मांगों को लेकर पंजाब के किसान संगठनों ने दिल्ली चलो का एलान किया है. जिसको लेकर सियासत का पारा खूब गरमाया हुआ है. किसानों को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कई हथकंड़े अपनाएं गए हैं. जैसे दिल्ली से लगते बॉर्डरों का बाड़बंदी, किलबंदी और तरह तरह की उपयोग शामिल है. इस बीच किसानों के प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में बड़ी पूंजीवाद कंपनिया हैं, जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी बना ली है. वे इस देश पर कब्जा कर चुकी हैं, ऐसे में दिक्कतें तो आएंगी.

बीकेयू नहीं है आंदोलन में शामिल

कर्नाटक के बेंगलुरू में राकेश टिकैत ने कहा कि अगर उनके साथ कोई अन्याय हुआ और सरकार ने उनके लिए कोई दिक्कत पैदा की तब न वे किसान हमसे ज्यादा दूर हैं और न दिल्ली हमसे ज्यादा दूर है. फिलहाल इस आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन शामिल नहीं है. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि ये मार्च को किसान यूनियन ने बुलाया है. इन संगठनों ने पिछले आंदोलन में खुद को दूर रखा था. इनमें से किसी संगठन ने हमसे संपर्क भी नहीं किया है. सब अपने तरीके से कार्यक्रम कर रहे हैं. सरकार जो कर रही है वो गलत कर रही है. बातचीत करके समस्या सुलझानी चाहिए. सरकार कील वगैरह का इस्तेमाल न करे.

ये भी पढ़ें:- Ashok Chavan हुए बीजेपी में शामिल, क्या भेजे जाएंगे राज्यसभा?

बीकेयू अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी किसानों को रोकने के लिए सरकार के इंतजामों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग मांगें हैं. परंतु क्या किसान हमेशा धरने पर रहेंगे, क्या वे हमेशा दिल्ली की ओर मार्च करेंगे? सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. यह अड़ियल रवैया किसी के लिए अच्छा नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- चीन में AI बॉयफ्रेंड मचा रहा धूम, महिलाओं ने कहा- वो बहुत रोमांटिक है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.