ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का धरना, जानिए क्यों हो रहा है आंदोलन
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में किसानों का ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ आंदोलन हो रहा है। किसानों का कहना है, कि प्राधिकरण अपने मनमानी रवैया से कमेटी का गठन करने के फैसले को वापस ले चुका है। जिसके बाद भारी संख्या में किसान प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
65 दिनों से चल रहा है आंदोलन
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ लगभग पिछले 65 दिनों से किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के 40 से अधिक गांवों के किसानों ने प्राधिकरण के सामने अपनी मांग रखी। जिस दौरान अनेक गांवों के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने किसानों से मुलाकात की थी। लेकिन किसानों का कहना है, कि प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहा है।
हमारी मांगों को अनदेखा किया
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 65 दिनों से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन जारी है। किसानों ने कहा, कि हम अपनी विरासत को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। और यह हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है।
ये भी पढ़े: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
किसानों की प्रमुख मांग
लिखित आदेश के बाद भी इस कमेटी गठित के फैसले को वापस ले लिया गया है। किसान प्रवक्ता ने कहा, कि 4 गुना सर्किल रेट से मुआवजा, भूमिहीन किसानों के लिए भूमि का प्रबंध, आवास के लिए नीति बनाना, जमीन देने वाले किसानों को पक्का रोजगार जैसी व्यवस्था बनाने को लेकर हम लगभग 65 दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। हमें बीते महीने प्राधिकरण ने लिखित आश्वासन दिया था। कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा। मांगों पर गठित कमेटी ने लिखित प्रस्ताव वापिस ले लिया। इसीलिए हम 18 जुलाई से पुनः धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
ये भी पढ़े: Modi Surname Case: राहुल की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस, 4 अगस्त को होगी सुनवाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।