Punjab सरकार को किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, आंदोलन के आड़ में उपद्रवी जुटा रहे मशीनरी

0

Farmer Protest Latest News: पंजाब के किसान संगठन किसानों के कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया था. जिसके बाद किसानों को पंजाब-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर रोक दिया गया है. जहां पर लगातार किसानों और सरकार के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार और किसान के प्रतिनिधियों के बीच अब तक 4 दौर की बातचीत असफल रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय सक्रीय नजर आया है. मंत्रालय की ओर से पंजाब सरकार को लेटर लिखा गया है और आगाह किया है कि अन्नदाताओं की आड़ में उपद्रवी भारी मशीनरी जुटा रहे हैं. वे पथराव कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाना चाहिए.

पंजाब सरकार को गृह मंत्रालय ने लिखी चिठ्ठी

बता दें कि गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखी है. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पिछले कुछ दिनों से चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसा लगता है कि विरोध की आड़ में उपद्रवियों और कानून तोड़ने वालों को पथराव करने और भारी मशीनरी जुटाने की खुली छूट दे दी गई है. उन लोगों का इरादा पड़ोसी राज्यों में अशांति और अव्यवस्था पैदा करना है. ऐसे में किसानों के विरोध की आड़ में विघटनकारी गतिविधियां कर रहे सभी लोगों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल समीक्षा किए जाने और कड़ी कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Supreme Court ने रद्द किया Chandigarh मेयर चुनाव का परिणाम, कुलदीप कुमार को नया मेयर किया घोषित

किसानों ने डाला है शंभू बॉर्डर पर डेरा

दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 14,000 लोगों को राजपुरा-अंबाला रोड पर शंभू बैरियर पर एकजुट होने दिया गया और उनके साथ लगभग 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार,10 मिनी बस और अन्य छोटे वाहन भी हैं. दावा है कि इसी तरह, पंजाब ने ढाबी-गुजरां बैरियर पर करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ लगभग 4,500 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, Swami Prasad Maurya ने पार्टी से दिया इस्तीफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.