टमाटर की बिक्री करके करोड़पति बना किसान, 2 महीने में की 1.5 करोड़ की कमाई
Tomato Prices Hike: टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण यह आम लोगों की रसोई से गायब हो चुका है। पिछले लगभग एक महीने में टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया हैं। लगातार टमाटर की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे का एक किसान इसी टमाटर के कारण करोड़पति बन गया है। इंडिया टुडे, की रिपोर्ट के मुताबिक भागोजी गायकर नाम के किसान ने केवल टमाटर की बिक्री करके लगभग 1.5 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की हैं। किसान के द्वारा की गई यह कमाई 13,000 केरेट टमाटर बेच कर की गई है।
टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति
बताया जा रहा हैं , महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले भागोजी गायकर नामक किसान के पास करीब 18 एकड़ कृषि योग्य जमीन है। जिसमें से उसने 12 एकड़ में टमाटर की फसल उगाई हैं। फसल की अच्छी पैदावार होने तथा बाजार में टमाटर का रेट हाई होने के कारण उसने जबरदस्त कमाई की हैं। भागोजी गायकर नामक किसान ने बताया, कि उसने एक दिन में 18 लाख रूपये के टमाटर बिक्री किए थे। किसान भागोजी गायकर ने बताया, कि पिछले महीने से नारायणगंज मंडी में टमाटर की कीमत 1,000 रुपये से लेकर 2,400 रुपये प्रति केरेट रही है। अब उनकी कमाई देखकर क्षेत्र के अन्य किसान भी टमाटर की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें आने वाले समय में मोटी कमाई की उम्मीद है। स्थानीय कमेटी के अनुसार, पिछले एक महीने से टमाटर की महंगी बिक्री के चलते किसानों ने 80 करोड़ से ज्यादा कमाएं हैं।
कर्नाटक के किसानों ने भी लाखों कमाए
ना सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि कर्नाटक में भी किसानों ने टमाटर की फसल से जबरदस्त कमाई की हैं। कर्नाटक के कोलार के रहने वाले एक किसान ने केवल 200 टमाटर के बॉक्स बेचकर करीब 38 लाख रूपये की कमाई की। केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद NCCF किसानों से थोक के हिसाब से महाराष्ट्र,कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से टमाटर खरीद कर 90 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से आम जनता के लिए सप्लाई करेगी।