अब घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मिलेंगे पैसे, Punjab की मान सरकार ने की Farishte Scheme की घोषणा

0

Farishte Scheme: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आ रही है. इसी क्रम में नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के साथ-साथ राज्य के सरकारी अस्पतालों को अन्य आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों से सुसज्जित किया जा रहा है. खबर है कि पंजाब सरकार अब इस सिलसिले में ‘फरिश्ते स्कीम’ (Farishte Scheme) शुरू करने की तैयारी में है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है. क्या है ये स्कीम आइये जानते हैं.

घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे पैसे

आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, पंजाब सरकार अब राज्य में फरिश्ते योजना शुरू करने के लिए तैयार है. इसके तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 2000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को 48 घंटे तक मुफ्त इलाज देगी. वहीं, घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई प्रशासनिक जांच नहीं की जाएगी और न ही अस्पताल प्रशासन उसके खिलाफ किसी तरह की अनियमितता कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS में बढ़ते Pneumonia Cases पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, बताया बीमारी का संबंध चीन से है या नहीं?

स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की तैयारी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगी है. इसके तहत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने फरिश्ते योजना शुरू करने की घोषणा की है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बन रहे 5 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल प्रशासन को रोगी सुविधा केंद्र का निर्माण करना चाहिए, ताकि मरीजों को मदद मिल सके. इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें- Temptation Island India में लेडी लव Tejasswi Prakash के साथ नजर आएंगे Karan Kundrra, प्रोमो रिलीज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.