Farah Khan Viral Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बस स्क्रीन पर आने वाले एक्टर या एक्ट्रेस का ही खाली नाम नही होता, बल्कि स्क्रीन के पीछे काम करने वाले कलाकार जैसे ही डायरेक्टर यह भी काफी चर्चित होते है. सिनेमा जगत की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की बात करेंगे. फराह खान इसके इलावा अपनी कॉमेडी अंदाज और सादगी के लिए भी जानी जाती है. यह बात तो किसी से छिपी हुई नही है की बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फराह खान की काफी अच्छी दोस्ती काफी समय से है. फराह खान ने हाल ही में एक काफी इमोशनल किस्सा सुनाया है. और शाहरुख खान से अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की है.
शाहरुख खान के सामने क्यों रोई फराह खान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे फराह खान शाहरुख खान के सामने रोने का किस्सा समझा करती है. फराह खान इस वीडियो में अपनी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल दौर की बात करती हु नजर आती है. आपको बता दे की फराह खान ने आईवीएफ के जरिए मां बनी थी. उस जर्नी को फराह खान ने खुद शेयर किया है. फराह खान ने इस वीडियो में बात की जब वो प्रेगनेट थी तब उस समय शाहरुख खान के साथ वो फिल्म कर रही थी, ओम शांति ओम की शूटिंग चल रही थी.
ये भी पढ़ें:- ट्रांस समुदाय के लिए खड़े हुए Ayushman Khurana, लोगो से मदद की मांगी अपील
जाने पूरी खबर
आपको बात दे की जब फराह खान प्रेगनेंट थी तब उनकी उम्र 40 साल हो चुकी थी. और वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी क्युकी काफी समय और मल्टीपल अटेंट्स के बाद जाकर के वो प्रेगनेंट हो पाई थी. फराह खान अपने बचे के लिए काफी उत्सुक थी. उन्होंने बताया की शूटिंग के दौरान ही उन्हें उनके डॉक्टर का कॉल आता है और वो खुशखबरी देते है की इस बार कोई कॉम्प्लिकेशंस नही है और उनकी प्रेगनेंसी काफी हेल्दी है.
फराह खान ने इस पूरे मामले में शारूख खान से संबंधित बाते बताई. सेट पर इमोशनल हुई फराह खान को रोते हुए देखा था शारूख खान ने. शारूख के पूछने पर वो कई घंटो तक उनका हाथ पकड़ कर रोती रही. फराह खान ने बताया की अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बस उनकी मां के इलावा उन्होंने बस शाहरुख खान से यह बात शेयर की थी.
ये भी पढ़ें:- मशहूर गायक Kamlesh Awasthi का हुआ निधन, जानें उनके सुपर हिट गाने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.