मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस

0

Surinder Shinda Passes Away: आज पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद दिन है. मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) का आज सुबह 7:30 बजे 64 साल की उम्र में निधन हो गया. गायक का निधन डीएमसी अस्पताल लुधियाना में हुआ. सिंगर के निधन के बाद देश की मशहूर हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इन्फेक्शन के कारण बिगड़ी तबियत

सुरिंदर शिंदा में लगभग पिछले एक महीने से वेंटीलेटर पर थे. कुछ समय पहले उन्होंने एक ऑपरेशन करवाया था. जिसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसके चलते उन्हें डीएमसी लुधियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर है कि लुधियाना अस्पताल में भर्ती होने पहले सुरिंदर शिंदा ने औरीसन अस्पताल अपना एक छोटा-सा फ़ूड पाइप का ऑपरेशन करवाया था. जिसके बाद से ही सिंगर को शरीर में इन्फेक्शन की शिकायत होने लगी थी.

ये भी पढ़ें: Kargil Diwas के मौके पर Rajnath Singh ने दिलाई पाक धोखे की याद, कहा- ‘हमारी पीठ में छुरा घोंपा लेकिन अब…’

पंजाबी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं सुरिंदर

बता दें कि सुरिंदर शिंदा पंजाब के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने कई पंजाबी गांनो में में आवाज दी है. उनमें ‘पुत जट्टा दे’, ‘जट्टा जियोना मोर’ ‘काहर सिंह दी माउत’ जैसे गाने शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी बतौर एक्टर काम किया है. उसमें ‘पुत्त जट्टा दे’, ‘पंजाब बोल्दा’, ‘ट्रक ड्राइवर’ और ‘बदला जट्टी दा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

वह छोटे आयु से ही गानों के बेहद शौकीन थे. जानकारी के लिए बता दें, संगीत सुरिंदर शिंदा का असली नाम सुरिंदर पल धम्मी है. स्कूली शिक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने मैकेनिकल वर्क्स लुधियाना में नौकरी की. परन्तु गायकी में अपनी रूचि होने के कारण उन्होंने प्रोफेशनल गायक बनने का फैसला लिया. जिसके बाद उन्होंने 165 से अधिक गानों को गाया.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TVको अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.