मशहूर फिल्म डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, स्टूडियो में फंदे से लटका मिला शव
Nitin Desai Death: देश के जाने-माने मशहूर आर्ट व फिल्म डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई से लगभग 80km दूर कर्जत इलाके में बने अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें, तो नितिन देसाई लंबे समय से खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले नितिन देसाई पर एक विज्ञापन एजेंसी ने धोखाखड़ी का आरोप लगाया था.
नितिन देसाई ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें से कुछ फिल्में जैसे हम दिल दे चुके सनम, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसा हिट फिल्में शामिल हैं। नितिन देसाई ने इन फिल्मों के सेट को भी डिजाइन किया है. इन सभी फिल्मों के लिए शानदार सेट तैयार किए गए थे, इंडस्ट्री में जिसकी हर बार तारीफ की जाती है। नितिन को निर्देशन के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए चार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. वहीं नितिन देसाई को बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.
धोखाधड़ी का लगा आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मई में नितिन देसाई पर विज्ञापन संबंधी धोखाधड़ी का आरोप लगा था। एक एडवरटाइजिंग एजेंसी ने उन पर 3 महीने तक काम करवाने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये राशि करीब 51 लाख रुपए थी. हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया था।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास