Fakhar Zaman ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, विश्वकप में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर

0

Fakhar Zaman: पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड शतक लगाया. 4 नवंबर को चल रहे विश्व कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक बनाकर इतिहास रच दिया. फखर जमान ने 402 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को ड्राइविंग सीट पर बैठाकर तेजतर्रार नाबाद शतकीय पारी खेली. और इस वक्त स्थिति के अनुसार पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 93 गेंदों में जीत के लिए 142 रनों की दरकार है. जो कि बैंगलोर की पिच पर बिल्कुल भी मुश्किल नजर नहीं आता है.

कप्तान के साथ बड़ी साझेदारी

फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 100 रन तक पहुंचने के लिए केवल 63 गेंदें खेलीं. और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 194 रनों की पारी खेली. फखर ने पाकिस्तान के लिए अब तक का सबसे तेज वनडे विश्व कप शतक दर्ज कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने केवल 69 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 106* रन बनाए. बारिश के कारण अभी मैच रूका हुआ है.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान ने 63 गेंदों में शतक लगाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा ने इसी विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था. विश्वकप क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल के नाम है. जिन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें- Rachin ने Sachin की तरह Pakistan की उम्मीदों को किया मटियामेट, घरेलू मैदान पर लगाई रिकार्ड्स की छड़ी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.