39 साल का ये खिलाड़ी करेगा इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, आईपीएल में RCB के लिए लगाया है रनों का अंबार

0

Faf Du Plessis: 2024 में टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है.

‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं’

गौरतलब है कि 39 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में साल 2020 में खेला था. उसके बाद से वह लगातार दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं अब टी10 लीग में ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं. मैंने इस बारे में नए कोच रॉब वाल्टर से भी चर्चा की है. मैं फिटनेस पर भी लगातार काम कर रहा हूं ताकि खेलने के लिए पूरी तरह फिट रह सकूं.

ये भी पढ़ें- प्रभु राम की भक्ति में राममय होंगे Sachin Tendulkar-Virat Kohli, सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का मिला न्योता

पिछले 2 आईपीएल सीजन में किया कमाल

आईपीएल के पिछले दो सीजन में फाफ डु प्लेसिस बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से कमाल करने में सफल रहे हैं. पिछले 2 सीजन में फाफ के बल्ले से 1198 रन देखने को मिले हैं. साल 2023 में हुए सीजन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे, जिसमें 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं. अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर डु प्लेसिस के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 40 में से 25 मैच जीते जबकि 15 में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना के नए सीएम होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, कांग्रेस ने किया अधिकारिक ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.