EYE FLU से बचाव के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, आंखों के दर्द और जलन से मिलेगी राहत

0

Eye Flu Remedies: मौसम में बदलाव के साथ कई बीमारियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. बरसात का मौसम जब भी आता है अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है. बारिश के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनमें सबसे मुख्य वजह है मौसमी बीमारी. आज हम बात करेंगे कंजंक्टिवाइटिस या Eye Flu की.

कंजंक्टिवाइटिस या Eye Flu से बचाव के देसी उपाय

Eye Flu से बचाव के कई देसी उपाय होते जिससे हमें अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है.

हल्दी है असरदार

Eye Flu या कंजंक्टिवाइटिस से लड़ने के लिए घर में हमेशा पाए जाने वाला हल्दी सबसे अधिक असरदार होता है. आप हल्दी को कई तरह से ले सकते हल्का गर्म दूध में हल्दी डालकर पीना या फिर हल्का गर्म पानी में हल्दी डालकर पीना बहुत ही फ़ायदेमंद साबित होगा. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट शामिल होते है.

लाभदायक है तुलसी

EYE FLU से बचाव में तुलसी काफी लफदायक है. तुलसी हर घर में आसानी से मिल जाती है. तुलसी के पत्ते को भिगोकर उसके पानी से आँख धुलने पर आँख को काफी रहत मिलती है. तुलसी के अंदर एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल की मात्रा शामिल होती है.

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

घरेलु उपचार है फायदेमंद

हर घर में आलू मिल जायेंगे. आखों के जलन और संक्रमण को रोकने में आलू असरदार होता है. साफ़ आलू को लेकर और उसको अच्छे से काट कर अपने आखों पर रखें. 20-25 मिनट रखने के बाद उसको हटाए. जिसके बाद आपके आखों को अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.