वियतनाम और सिंगापुर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री S Jaishankar, कई अहम मुद्दों को लेकर करेंगे मीटिंग
S Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर वियतनाम और सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रविवार (15 अक्टूबर) से करेंगे. यह जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के पहले चरण में विदेश मंत्री जयशंकर कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करने और सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए 15 से 18 अक्टूबर तक वियतनाम का दौरा करेंगे. इसके बाद विदेश मंत्री सिंगापुर जाएंगे.
पहले चरण में वियतनाम दौरे पर जाएंगे जयशंकर
दरअसल चीन के दक्षिण चीन सागर में बढ़ते आक्रामक व्यवहार पर चिंताओं के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी प्रमुख मानी जा रही है. कुछ महीने पहले वियतनामी सशस्त्र बलों को भारत की तरफ से आईएनएस कृपाण उपहार में देने के बाद विदेश मंत्री वियतनाम दौरे पर जा रहे हैं. वहीं यह पहली बार है कि किसी मित्र देश को भारत ने पूरी तरह से परिचालन वाला नौसेना पोत सौंपा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और वियतनाम मजबूत व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं. वियतनाम हमारी एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख सदस्य है. विदेश मंत्री की यात्रा कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करने और द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करे.
ये भी पढ़ें- 23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, Chandrayan 3 की सफलता पर सरकार ने जारी किया अधिसूचना
विदेश मंत्री सिंगापुर दौरे पर भी जाएंगे
बता दें कि वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान सोन के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर भारत-वियतनाम संयुक्त आयोग की 18वीं बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे. इसके अलावा वहां भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी विदेश मंत्री मिलेंगे और हो ची मिन्ह शहर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं विदेश मंत्रालय के मुताबिक 19 से 20 अक्टूबर तक एस जयशंकर सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने सिंगापुर के समकक्ष और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. वह भारतीय मिशन प्रमुखों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.