Maharashtra की दवा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत, NDRF की टीम बचाव में जुटी

0

Maharashtra News: महाराष्ट्र(Maharashtra News )के रायगढ़ में स्थित महाड एमआईडीसी में एक दवा निर्माता कंपनी में(3नवंबर) को भीषण विस्फोट हो गया. जिसके बाद वहां से आज सुबह तक चार लोगों के मरने की खबर आ रही थी. वहीं, इस हादसे में एनडीआरएफ की टीम की ओऱ से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार अब मरने वालों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक तेजी से चल रहे राहत और बचाव कार्य के बीच एक और शव बरामद किया गया है, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.

एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा

बता दें कि शुक्रवार (3नवंबर) को महाराष्ट्र के रायगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दवा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई और अचानक ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए थे. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने वहां पहुंचकर मोर्चा संभाला. फिलहाल हादसे में राहत और बचाव अभियान कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

NDRF के अधिकारी का बयान

NDRF के एक अधिकारी ने बताया कि आग बीते शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे रायगढ़ में महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में लगी थी. उन्होंने आगे बताया कि आज (4 नवंबर) सुबह सात बजे तक राहत औऱ बचाव कार्य के दौरान चार लोगों के शव बरामद किए गए है. ये उन 11 लोगों में शामिल हैं जो कंपनी में आग लगने के बाद लापता हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.