Delhi Police और अर्धसैनिक बलों में सब-इंस्पेक्टर बनने का बेहतरीन मौका, जानिए पूरी चयन प्रक्रिया

0

SSC SI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे देश के लाखों युवाओं के लिए खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल, SSC CPO भर्ती के आवेदन के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही 1800 से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है। ये बंपर रिक्तियां दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों में उप-निरीक्षक के पदों भर्तियों के लिए निकाली हैं। इस भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के पदों पर उप-निरीक्षक भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों की जानकारी

SSC इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1876 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इनमें से दिल्ली पुलिस में पुरूषों उम्मीदवारों के लिए 109 और महिला उम्मीदवारों के लिए 53 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, एसएससी के द्वारा ही
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) के पदों के लिए कुल 1714 रिक्त पद शामिल हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की संभावना  अक्टूबर 2023 में बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: WATCH: Land Rover चलाते Baba Ramdev का वीडियो वायरल, यूजर बोले- देसी-देसी बोलकर विदेशी कार बाबा

भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा

SSC CPO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों की आयु  सीमा 1 अगस्त 2023 तक 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता

SSC CPO भर्ती परीक्षा के लिए आवेदकों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री की योग्यता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: WATCH: Land Rover चलाते Baba Ramdev का वीडियो वायरल, यूजर बोले- देसी-देसी बोलकर विदेशी कार बाबा

भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क

SSC CPO सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.