EWS कैटेगरी में एडमिशन के लिए बढ़ाई तारीख, जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन?

0

EWS Nursery Admission 2024 Last Date: क्या आप भी अपने बच्चे को निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला दिलाना चाहते हैं? तो ऐसे गरीब अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (डीओई) से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. दिल्ली एडब्ल्यूएस नर्सरी एडमिशन शुरू हो चुका है, जिसकी आखिरी तारीख अब बढ़ाकर 5 दिसंबर 2023 कर दी गई है.

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (डीओई) ने ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के उम्मीदवारों को अब सत्र 2024-25 (ईडब्ल्यूएस नर्सरी एडमिशन डेडलाइन) के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए 5 दिसंबर 2023 तक पंजीकरण करने का मौका दिया है. आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय ने यह प्रक्रिया 23 नवंबर 2023 से शुरू कर दी है. ऐसे में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए दौड़ रहे गरीब अभिभावकों को कुछ दिन का और समय मिल गया है.

आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे

अगर आप भी एक अभिभावक हैं और दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं. इसके लिए आपको शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा. यहां जाकर आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.

आवेदन के लिए कितनी फीस देनी होगी

इच्छुक अभिभावक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. माता-पिता को नर्सरी प्रवेश 2024-25 के लिए 25 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2023 है. यह तिथि उन छात्रों के लिए बढ़ा दी गई है जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें- 24 साल के Shubman Gill बने Gujarat Titans के नए कप्तान, आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल

आयु सीमा मानदंड

अधिसूचना के अनुसार, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च 2024 तक 3 वर्ष, 4 वर्ष और 5 वर्ष होनी चाहिए.

सीटों का आरक्षण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में छात्रों को प्रवेश देने वाले सभी निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी और विकलांगता श्रेणियों के बच्चों के लिए 25 सीटें हैं. प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी.

इन जरूरी तारीखों को रखें याद

15 दिसंबर 2023- फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख.

29 दिसंबर 2023- ओपन सीट पर आने वाले बच्चे का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि

5 जनवरी 2024- इस तारीख तक प्वाइंट सिस्टम के तहत मार्क्स अपलोड कर दिए जाएंगे.

12 जनवरी 2024- पहली सूची की घोषणा की जाएगी.

22 जनवरी 2024- इस तिथि तक आवंटन से संबंधित प्रश्न लिये जायेंगे.

29 जनवरी 2024- दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी.

8 मार्च 2024- इस तारीख तक एडमिशन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Sa Re Ga Ma Pa 2023 के विजेता बने Albert Kabo Lepcha, Nishtha Sharma रहीं फर्स्ट रनरअप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.