कभी सड़क पर गुजारी रातें, अब भारत के सबसे मशहूर Gali Boy है MC Stan

0

MC Stan Unknown Facts: बिग बॉस सीजन 16 के विजेता एमसी स्टैन आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है. परंतु एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है. जब उनकी ज़िंदगी संघर्ष कर रही थी, तब उनको अपनी पढ़ाई से हाथ धोना पड़ा था. बता दें कि उन्होंने ने अपनी ज़िंदगी का महत्वपूर्ण समय सड़क पर सो कर गुजरा है. परन्तु आज वो पुरे भारत के सबसे मशहूर गली बॉय के नाम से चर्चित है.

संघर्षो में पला पूरा बचपन

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे में 30 अगस्त 1999 के दिन एमसी स्टैन का जन्म हुआ था. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी स्टैन एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से आते हैं. दरअसल रैप सिंगर का बचपना गरीबी में निकला. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. वहीं एमसी स्टैन जब छठी क्लास में थे, उसी समय उन्होंवे अपना पहला गाना लिखा था और आठवीं क्लास तक आते आते एमसी स्टैन ने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था. परंतु किसी कारण उसका वीडियो आजतक रिलीज नहीं हो पाया है.

वहीं अगर एमसी स्टैन केपरिवार की करे तो उन्होंने कभी भी सिंगर का साथ नहीं दिया. एमसी स्टैन के माता-पिता हमेशा उनको डांटते रहते थे. उनका कहना था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो कोई काम कर इन फालतू चीज़ो से क्या होगा. परंतु अपने मेहनत और लगन से आज कामयाबी पा लिया है.

ये भी पढ़ें- कौन है King Khan के बेटी का Boyfriend? Suhana Khan ने किया सनसनीखेज खुलासा

बिग बॉस ने किया एमसी स्टैन को मशहूर

गौरतलब है कि एमसी स्टैन गाना तो बहुत पहले से गाते थे. लगातार मेहनत के बाद भी वो इतने मशहूर नहीं थे. परंतु बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है. बता दें कि जब सिर्फ 12 साल के थे एमसी स्टैन तब उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. वहीं साल 2018 में उन्होंने अपना पहला गाना वाटा गया था, जो काफी हिट हो गया. बचपन में पाई-पाई के लिए मोहताज़ एमसी स्टैन आज करोड़ों के मालिक हैं. जब एमसी स्टैन बिग बॉस के घर में गए थे. उस समय उन्होंने डेढ़ करोड़ की चेन और 80 हजार रुपये के जूते पहन थे.

ये भी पढ़ें- फिल्म Jawan के रिलीज से पहले Shahrukh Khan पहुंचे Vaishno Devi, सोशल मीडिया पर Video Viral

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.