Eugene Diamond League: टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे Neeraj Chopra, यहां जाकर देख सकते हैं फाइनल मुकाबला

0

Eugene Diamond League Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में खेले जाने वाले डायमंड लीग फाइनल में अपने विरोधियों को अपने भाले से हराते नजर आ सकते हैं. अगर नीरज यह खिताब जीतने में सफल रहे तो वह लगातार दूसरी बार डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीत सकते हैं. नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

यूजीन में युद्ध छिड़ जाएगा

यूजीन में होने वाले डायमंड लीग फाइनल्स में दुनिया के चुनिंदा भाला फेंक खिलाड़ी अपने भाले से एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे. नीरज ने हाल ही में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेली गई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा अगर टूर्नामेंट में भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वह एक बार फिर डायमंड लीग की चमचमाती ट्रॉफी उठाने में सफल रहेंगे.

2022 डायमंड लीग फाइनल्स में खिताब जीता

बता दें कि भारत के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेले गए डायमंड लीग फाइनल के भाला फेंक स्पर्धा में पहली बार खिताब जीता था. वह डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने.

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

आप कब और कहां देख सकते हैं मैच

यूजीन में खेले जाने वाले जेवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल कल (17 सितंबर) भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे शुरू होगा. भारतीय खेल प्रेमी इस मैच को स्पोर्ट्स 18 टीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.